अयोध्या:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रमुख अतिथि संजीव बालियान पशुधन राज्य मंत्री ने किया । उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक तकनीक अपनाने का आवाहन किया । इस अवसर पर डॉ विजेंद्र सिंह कुलपति कृषि विश्वविद्यालय, महानिदेशक उपकार डॉक्टर संजय सिंह, रामचंद्र यादव विधायक रुदौली एवं सदस्य प्रबंध परिषद कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. आर आर सिंह अपर निदेशक प्रसार आदि ने मेले में प्रतिभाग किया । डॉ. बिजेंद्र सिंह कुलपति ने किसान हित में कृषि विज्ञान केन्द्रों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । किसान मेले में विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, प्रसार निदेशालय के अधीन कृषि विज्ञान केन्द्र मनकापुर गोंडा आदि द्वारा स्टॉल लगाकर नवीनतम कृषि तकनीक का प्रचार- प्रसार किया गया । केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ पीके मिश्रा, डॉक्टर राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता वैज्ञानिक मत्स्य ने कृषि प्रदर्शनी में उपस्थित रहकर किसानों को कृषि तकनीक की जानकारी दी । इस अवसर पर मां गायत्री रामसुख पांडेय मसकनवा गोंडा के कृषि अंतिम वर्ष के छात्रों सहित संजय तिवारी केर्ड बायो एनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, राम बहादुर सिंह तरबगंज फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि., राजेश तिवारी डेहरास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी आदि के अलावा प्रगतिशील कृषकों प्रवीन कुमार सिंह ग्राम कटहर बुटहनी, अनिल चंद्र पांडेय ग्राम पूरे चैन कुंवर विकासखंड रूपईडीह आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की । किसान मेला के प्रथम दिन प्रवीन कुमार सिंह प्रगतिशील कृषक ग्राम कटहर बुटहनी विकासखंड मनकापुर जिला गोंडा को प्रतिशत पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र के इन्द्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक तथा विक्रम सिंह यादव चालक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ