Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खमरिया:फसल की मवेशियों से रखवाली करने गये युवक की सर्पदंश से मौत,परिवार में मची चीख पुकार



कमलेश

खमरिया खीरी:थाना खमरिया क्षेत्र के गांव ऐरा में शुक्रवार की रात खेत में धान की फसल की रखवाली करने गए युवक को सांप ने डस लिया,जिसको गंभीर हालत में परिजनों की सहायता से नकहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया,जहाँ इलाज में सुधार न होने के चलते डॉक्टरों ने उसे लखीमपुर रेफर कर दिया,वहाँ उसकी मौत हो गयी। अचानक हुई युवक की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।

थाना खमरिया क्षेत्र के गांव ऐरा निवासी दीपू (38) पुत्र केदारी लाल शुक्रवार की रात करीब एक बजे खेत मे लगी धान की फसल की रखवाली करने गया था,जहां खेत मे छुट्टा जानवर घुस गए जिन्हें भगाने के लिये वह खेत के अंदर घुस गया इसी बीच खेत मे मौजूद किसी विषैले सांप ने उसे डस लिया,सांप के डसने से घबराए दीपू ने खेत से बाहर निकलकर आसपास के खेतों में मौजूद किसानों की सहायता से घर पहुंचा जहां परिजनों की सहायता से उसे इलाज के लिए नकहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार न होने के चलते डॉक्टरों ने लखीमपुर रेफर कर दिया,वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि युवक पेशे से पेंटर था जो खमरिया में पेंटिंग का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था,युवक अपने पीछे पत्नी दमयन्ती(35),पुत्र सत्येंद्र(14) व दो पुत्रियाँ पारुल(11) कोमल(8) सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया,घटना के बाद से परिजनों में चीखपुकार मची हुई है। वही परिजनों की सहमति पर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे