कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में खमरिया पुलिस ने थानाध्यक्ष की अगुवाई में शराब तस्करों के खिलाफ़ अभियान चलाकर अलग अलग गावों में धधक रही अवैध शराब बनाने की भठ्ठियों को जप्त कर 40 लीटर तैयार की गई शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ तीन तस्करों को पकडकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यालायल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व धौरहरा सीओ पीपी सिंह के मार्गदर्शन में खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में गठित पुलिस की टीमों ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर ललमुन्ना रसूलपुर व भिठौली ऐरा गांव के पास धधक रही अवैध शराब की भठ्ठियों को पकड़ लिया। जहां तैयार की गई 40 लीटर शराब समेत अन्य उपकरणों को जप्त करते हुए कुलदीप नट,योगेश नट पुत्रगण राजकुमार व चंद्रिका पुत्र रम्मन को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक नागेन्द्र पाण्डेय,इंसाफ अली समेत सिपाही आशीष वर्मा,हरिशंकर यादव,रविन्द्र सिंह व रोशन लाल मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ