वीडियो
ईसानगर के भेड़हिया में हिंदुओं के साथ मुस्लिम भी निभा रहे बड़ी जिम्मेदारी
कमलेश
खमरिया खीरी:हमारा देश विभिन्न जाति और धर्मों वाला देश है। यहां के लोग विभिन्नताओं में एकता पर विश्वास करते हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण तब देखने को मिलता है जब ईसानगर के गांव भेड़हिया के लोग एक दूसरे के त्योहारों में शामिल होकर इसका आनंद उठाते देखे गए। यहाँ हो रहे दुर्गापूजा के आयोजन में हिंदूओं के साथ मुस्लिम परिवार भी शामिल होकर बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। खास बात यह है कि मुस्लिम परिवार भी पूजा की सभी गतिविधियों में हिंदू परंपराओं के प्रति पूरा सम्मान और भक्ति भाव रखे हुए हैं । जिसको देख लोगों में यह दुर्गा पूजा सांप्रदायिक सौहार्द, सद्भाव और एकता की मिसाल बन गया है।
ईसानगर के भेड़हिया गांव में डॉ. रामनरेश वर्मा के द्वार पर आयोजित मां भगवती जागरण कार्यक्रम में आयोजकों में शामिल इक़बाल व ग्राम प्रधान फ़ातिमा खातून ने कहा कि वे लोग बचपन से इन्हींं हिंदू परिवारों के साथ पले बढ़ें हैं। सरस्वती पूजा से लेकर ईद सब लोग एक साथ ही मिलकर मनाते हैं। दुर्गापूजा के प्रति भी उनकी उतनी ही श्रद्धा है, जितनी रमजान और ईद के प्रति है। यहां उनलोगों ने पहली बार छोटे रूप में दुर्गापूजा का आयोजन किया है,जो आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर किया जाएगा। वहीं कमेटी के सदस्य प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि दुर्गापूजा पूजा एक बड़ा उत्सव है। इसमें हिंदू व मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग भी शामिल होते हैं। उनका लक्ष्य है, हर वर्ग और धर्म के लोग एक साथ मिलकर पूजा का आनंद लें। हर कोई हमारे लिए समान है। यह पूजा भाईचारे की मिशाल पेश करती है। उम्मीद है आने वाले दिनों में भी लोग शांति, सद्भाव और एकता के साथ मिल-जुलकर रहेंगे। इस दौरान शुक्रवार को दुर्गा पंडाल में माता जी जागरण में लखीमपुर व पलिया व पीलीभीत से आये मियूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा माता रानी के भक्ति गीतों पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम पेश किए गए, जिनको देख गांव वे लोग भाव विभोर हुए। इस दौरान गांव के रहीश कोटेदार,दीपू वर्मा,ननकऊ निषाद,संदीप तिवारी,रामगुलाम, रामजीवन,रमजान आदि ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ