कमलेश
खमरिया खीरी:गांधी जयंती के एक दिन पूर्व राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धौरहरा तहसील क्षेत्र में तहसील परिसर,थाना,अस्पताल व गावों के साथ साथ स्कूल परिसरों में एसडीएम, तहसीलदार, थानाध्यक्ष,सफ़ाई कर्मियों के साथ साथ शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने जमकर झाडू चलाकर स्वच्छता अभियान में भाग लेकर फैली गंदगी को साफ किया।
रविवार को राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत धौरहरा एसडीएम धीरेन्द्र सिंह,तहसीलदार आदित्य विशाल ने तहसील परिसर में जमकर झाडू चलाकर परिसर की साफ सफाई कर लोगों में स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इसके अलावा कोतवाली धौरहरा में कोतवाल दिनेश कुमार सिंह,थाना ईसानगर में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी,थाना खमरिया में थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में पुलिस कर्मियों ने थाना परिसर को साफ कर क्लीन किया। इनके साथ ही अधिकतर गावों में ग्राम प्रधानों की देखरेख में सफाई कर्मियों ने सुबह से ही सड़कों,चकरोड,गलियों में झाडू चलाकर जमकर साफ सफाई की। यही नहीं शासन के आदेश पर रविवार को खुले परिषदीय स्कूलों में पहुचे शिक्षकों के साथ शिक्षा मित्रों ने स्कूल परिसर की साफ सफाई करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। वही इस बाबत डॉ. वीके स्नेही ने बताया कि गंदगी ही हर बीमारी की जड़ है,अगर नियमित साफ सफाई होती रहेगी तो मच्छर जनित,वेक्टर जनित और जल जनित रोगों से आम जनमानस को बीमार होने से बचाया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ