कमलेश
खमरिया खीरी:पशुपालन विभाग ने बुधवार को ईसानगर के बेलागढ़ी ग्राम पंचायत में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. सोमदेव सिंह चौहान के दिशा निर्देश मे कैम्प का आयोजन कर 365 पशुओं का इलाज कर पशुपालकों को पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के उपाय बताए। जिसमें पशु चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप ने अहम भूमिका निभाई।पशुपालन विभाग ने बुद्धवार को ईसानगर की ग्राम पंचायत बेलागढ़ी मजरा गौढ़ी में कैम्प लगाकर 365 पशुओं की जांच कर उनका इलाज किया। इस दौरान 65 पशुपालकों ने अपने पशुओं को कैम्प में लाकर जांच करवाते हुए 56 नर गौवंशो का बधियाकरण भी करवाया। इस दौरान डॉ. प्रदीप ने बताया कि कैंप का मुख्य उद्देश्य नर गौवंश पशुओं का बधिया करण कर इनको उपयोगी बनाना है,साथ ही साथ अनवांटेड बिल्डिंग पर रोक लगाना पशुपालकों की गायों को उत्तम नस्ल का बीज प्रदान करना आने वाले समय में पशुपालकों को ज्यादा उत्पादन के गोवंश पशु मिल सके जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके साथ ही बताया कि पशुपालकों के सभी पशुओं को कृमि नाशक दवा भी खिला कर बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए है। इस दौरान डॉ.राकेश कुमार गौड, विजय कुमार यादव, अनूप यादव, संदीप वर्मा, कृष्ण कुमार, बृजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं भारी संख्या में पशुपालक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ