ओपी तिवारी
गोंडा। विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से इलाज चल रहा है।
बुधवार को कर्नलगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम कंजेमऊ के महराजगंज चौराहे के पास जीबी तक बबुरास के मजरा पांडेय पुरवा निवासी भगवान दीन रिक्शा चालक सवारी लेकर गया हुआ था।
जहां उसने एक छोटे से गूलर के वृक्ष को पत्ती से लदा देखकर वृक्ष स्वामी से पत्तों का सौदा करने लगा। बात बनने पर वृक्ष पर चढ़कर वह पत्तों से लदी छोटी छोटी टहनी काटने लगा। उसी बीच वृक्ष की शाखा विद्युत तार के संपर्क में आ गई जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया। कुशल था की उसी बीच लाइट चली गई नही तो बडी घटना घटित हो जाती।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम केंजेमऊ के ग्राम प्रधान राहुल सिंह ने ग्राम पैरौरी के प्रधान प्रतिनिधि रबिंद्र प्रताप उर्फ मुन्ना सिंह को सूचित करते हुए एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। जहां प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने दवा इलाज कराते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ