Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज में जमीन को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, आधा दर्जन महिलाओं समेत नौ घायल,जानिए क्या है पूरा मामला



ओपी तिवारी 

गोंडा:करनैलगंज में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों को मिलाकर आधा दर्जन महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों का डाक्टरी परीक्षण और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।



उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में कोतवाली परिसर से सटे जमीन को लेकर रविवार की शाम दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में 6 महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका पुलिस की देखरेख में इलाज जारी है। बताया जाता है कि विवादित जमीन में सब्जी की खेती के लिए एक पक्ष गुड़ाई कर रहा था। जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। देखते ही देखते मामला गाली गलौज से शुरू होकर ख़ूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। मारपीट में एक पक्ष से संतोष कुमार मौर्य पुत्र स्वर्गीय नंदकुमार, पुष्पा देवी, माधुरी मौर्या, भानमती निवासीगण सदर बाजार को गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं दूसरे पक्ष से रामकुमार पुत्र स्वर्गीय विजय पाल, सुधा, उर्मिला, ज्योति को गंभीर चोटें आईं है। जबकि जयमंगल को मामूली चोट लगी है। घटना की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी आशीष कुमार पुलिस टीम के साथ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां घायलों का ईलाज चल रहा है। 

दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा

मामले में सदर बाजार निवासी सन्तोष कुमार मौर्य पुत्र स्व• नन्द कुमार मौर्य ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मैं अपने खेत में कुदाल चला रहा था । विपक्षीगण राम कुमार मौर्य, शिवमंगल मौर्य जयमंगल मौर्य पुत्रगण बृजपाल मौर्य वह उर्मिला ज्योति पुत्री बृजपाल मौर्य सुधा पत्नी राम कुमार लाठी डण्डा लेकर आये तथा मुझे भद्दी गालियाँ देने लगे, जब मना किया तो जान मारने की धमकी देते हुए हमे मारने पीटने लगे । शोर सुनकर मेरी माँ पुष्पा देवी तथा मेरी पत्नी भानमती व बहन माधुरी बीच बचाव करने आई, तो उन्हें भी लाठी डण्डा से बुरी तरह मारे पीटे । शोर सुनकर गाँव के तमाम लोग एकत्रित हो गये तथा बीच बचाव किये । 

दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर

वही दूसरे पक्ष से सदर बाजार कस्बा निवासी  राम कुमार मौर्य पुत्र स्व• बृजपाल मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विपक्षीगण के बीच कस्बा करनैलगंज ग्रामीण स्थित गाटा संख्या 535 व 537 का विवाद न्यायालय पर विचाराधीन है। जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है। इसके बावजूद भी रविवार शाम पुष्पा देवी पत्नी नन्द कुमार उर्फ नन्दू , सन्तोष कुमार पुत्र नन्द कुमार उर्फ नन्दू, रोहित कुमार पुत्र नन्द कुमार उर्फ नन्दू , भानुमती पत्नी सन्तोष कुमार और माधुरी पुत्री नन्द कुमार उर्फ नन्दू लाठी डन्डा से लैश होकर विवादित भूमि को कब्जा करने लगे।  विरोध करने पर विपक्षीगण गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना शुरु कर दिए। मेरे हल्ला गुहार मचाने पर बचाने पहुंची मेरी पत्नी सुधा देवी, मेरा भाई जयमंगल मेरी बहन उर्मिला ज्योति को भी विपक्षीगण मारने लगे । आसपास के लोगो के आने पर विपक्षीगण जान से मारे की धमकी देते हुए वहां से चले गये । हम सभी को काफी चोटे आयी है । 

मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के तरफ से विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे