पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा: नगर पालिका के मोहल्ला शुगर मिल पुर्वी सहित नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थित दुर्गापंडालो मे कन्याओं को भोजन कराकर लोगों ने आशीर्वाद लिया।
नगर के जय श्री चित्रगुप्त शिव शक्ति मन्दिर में शरदीयनवरात्री के नवमी तिथि पर सिध्दीदात्री मां के दर्शन पूजन के लिए भक्तों भारी संख्या में हुजूम देखने को मिला जहां पर कन्याभोज का कार्यक्रम मन्दिर के संस्थापक एवं हिन्दू जन जागरण परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश चंद्र श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुमन श्रीवास्तव तथा मुख्य अतिथि हिन्दू जन जागरण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.सुख सागर पाठक "सागर स्वामी"द्वारा सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अबिनाश श्रीवास्तव ने बताया कि कन्या भोज का विशेष महत्व है शास्त्रों के अनुसार दो से दस वर्ष की कन्याओं को भोज कराने का प्राविधान है तथा नौ कन्या आवाश्यक हैं इस अवसर पर पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी 'नवीन गुप्ता 'वैभव गुप्ता 'संजय श्री" रजनीश तिवारी ' श्री सोनी लाल निषाद, एवं हिन्दू जन जागरण परिषद के कार्यकर्ताओ के साथ भारी संख्या में भोज में शामिल कन्याओं ने भाग लिया नगर के घंटाघर चौराहे पडाव कटी तिराहे शुगर मिल पूर्वी व क्षेत्र के कोल्हमपुर होलापुर काजी कटराभोगचंद कटराशिवदयालगंज परसापुर थनवा महादेवा सतिया सिंकदरपुर सुरजापुर परसापुर साकीपुर दत्तनगर ब्यौदामाझा महंगूपुर गांव सहित विभिन्न स्थानों पर कन्यापूजन कर लोगों ने मा की आराधना कर आशीर्वाद लिया मौके विभिन्न स्थानों पर भंडारे और हवन पूजन किया गया मौके पर जैनुल आबदीन चकशिवरहा प्रधान नवी अहमद अमरनाथ पांड़े टिकरी प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान रज्जन पांडेय कुलदीप सिंह राहुल सिंह रिशू सिंह मनीष पाठक राजाराम यादव रंजीत मौर्या कृष्णा चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ