आरपी तिवारी
इटियाथोक गोंडा।बिजली बिल के बकाया होने पर विद्युत विभाग की टीम ने घर का कनेक्शन काट दिया। पीड़ित परिवार ने बुधवार को विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक पहुंचकर तीन हजार की रकम जमा कर घर में कनेक्शन जोड़ने के लिए रजिस्टर पर सूचना भी दर्ज करवाई। घर की सप्लाई जब नही जुड़ी तो युवक ने स्टेशन रोड इटियाथोक के मोड़ पर रखे ट्रांसफार्मर से जाकर चिपक गया कस्बे के लोगो ने जल्दी से लाइन कटवाई तब तक वह दाहिने कंधे से लेकर पीठ तक बुरी तरह झुलस गया। मामला कस्बा इटियाथोक का है स्टेशन रोड के रहने वाले राजेश गुप्ता उर्फ विक्की पुत्र घिऊ के नाम से विद्युत कनेक्शन था बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत विभाग के लोगो ने उसके घर का कनेक्शन कुछ दिन पहले काट दिया। बुधवार को राजेश गुप्ता उर्फ विक्की उपकेंद्र इटियाथोक पहुंचकर तीन हजार की रकम जमा कर घर का कनेक्शन जोड़ने के लिए रजिस्टर पर सूचना भी दर्ज करवाई। घर की सप्लाई जब नही जुड़ी तो वह ट्रांसफार्मर में जाकर चिपक गया गनीमत यह थी कि मुहल्ले वासी ने तत्काल सप्लाई को कटवाया और उसको ट्रांसफार्मर से अलग किया। कस्बे के लोग उसको लेकर विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक लाकर अवर अभियंता और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अरुण कुमार त्रिगुणायक पुलिस टीम के साथ उपकेंद्र इटियाथोक पहुंचे उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी इटियाथोक भेजा। श्री त्रिगुणायक ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को भी दी।
जेई अजय गुप्ता ने कहा कि बकाये में कनेक्शन काटा गया था, जिसे आंशिक बिल भुगतान पर जोड़ा गया था। उपभोक्ता की केबिल रोस्टिंग के दौरान जोड़ी गई और केबिल खराबी से उसके घर में बिजली नही आई। आक्रोश में आकर युवक न जाने क्यों ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गया और करेंट की चपेट में आ गया। फिलहाल उसके घर की लाइन दुरुस्त करा दिया गया है। सीएचसी के अधीक्षक डाक्टर सुनील कुमार ने कहा कि युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ