कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव से शुक्रवार को घर से स्कूल के लिए निकला छात्र गुमशुदा हो गया जिसकी परिजनों ने खोजबीन की पर कोई पता नहीं चल पाया तो स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर परिजनों ने छात्र को खोजने की गुहार लगाई। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू करवा दी जिसका दो दिन बाद रामजन्मभूमि अयोध्या में पता चलते ही उसे वहां से लाकर सोमवार को परिजनों को सौंप दिया। जिसको देख परिजनों ने खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
ईसानगर क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव निवासी विकास मिश्र (17) पुत्र जयप्रकाश मिश्र बीते शुक्रवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था,पर वह स्कूल नहीं पहुचा दोपहर बाद जब वह घर भी नहीं पहुचा तो परिजनों में अफ़रातफ़री मच गई। पूरा परिवार मिलकर उसकी क्षेत्र के साथ साथ रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन करने में जुट गया पर उसका कोई पता नहीं चल सका। जिससे मायूस होकर परिजनों ने उसकी जानकारी थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी को दी। जिन्होंने गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाने में गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन के लिए पुलिस टीम का गठन कर तलाश शुरू करवा दी। जिसका पता दो दिन बाद रामजन्मभूमि अयोध्या में मिलते ही पुलिस की टीम अयोध्या पहुचकर उसे रामजन्मभूमि के समीप से बरामद कर सोमवार को वहाँ से थाने पर लाकर परिजनों को सौंप दिया। इस बीच पूछताछ के दौरान छात्र विकास ने बताया कि वह घर से स्कूल जाने के लिए निकला तो था पर स्कूल न जाकर अयोध्या में रामजन्मभूमि के दर्शन करने चला आया था। वही पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद विकास को खोजकर परिजनों को सौंपने की जानकारी पाकर परिजनों के साथ साथ आस पड़ोस के गांवों के लोगों ने ख़ुशी व्यक्त कर पुलिस का आभार व्यक्त किया है। वही इस दौरान उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी,सिपाही अशोक तिवारी,धीरेन्द्र पाल व अंकित राठी ने भी उसे खोजने में अहम भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ