Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती



कमलेश

खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के समस्त परिषदीय स्कूलों के साथ साथ निजी कालेजों व सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कार्यालयों,अस्पताल व थानों पर ध्वजा रोहण किया गया। इसके साथ ही महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिक्षकों,छात्रों ग्राम प्रधानों व थानाध्यक्षों ने स्वच्छता को लेकर शपथ ली। इस दौरान सभी ने आहवान किया कि सभी लोग स्वयं से,अपने परिवार,मोहल्ले,गांव और अपने कार्य स्थल पर सबसे पहले स्वच्छता अभियान से जुड़े और इस अभियान को धरातल पर उतारे ताकि जन-जन को स्वस्थ रखा जा सके।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को थाना खमरिया में थानाध्यक्ष अजय राय,ईसानगर में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी,सीएचसी खमरिया में चिकित्साधिकारी डॉ.पंकज भार्गव,ब्लॉक पर बीडीओ नीरज दुबे के साथ साथ बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में प्रधानाचार्य डॉ.संजीव कुमार मिश्रा,श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार,श्रीमती कलावती पब्लिक स्कूल रेहुआ में प्रधानाचार्य जगजोत सिंह समेत ब्लॉक के समस्त परिषदीय स्कूलों व कालेजो में ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापकों ने झंडारोहण कर राष्ट्रगान में भाग लेकर सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनको याद कर स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान थानाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी,बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी की थी उस कल्पना को लोगों द्वारा सेवा भाव ढंग से ही पूरा किया जा सकता है। हमारे देश ने आजादी के बाद से बहुत तरक्की की है लेकिन यदि हम सभी लोग गांधी जी एवं शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात कर लें तो निश्चित ही हमारा देश और तरक्की करेगा तथा समाज में खुशहाली आयेगी। वही थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलकर ही आगे बढ़ा जा सकता है इसलिए आज के युग में भी जो समाज में बेहतर काम करते हैं उन्हे पहचान अवश्य मिलती है। वही ईसानगर बीईओ अखिलानंद राय ने कहा कि राष्ट्रपिता बापू जी एवं शास्त्री जी में एक बहुत बड़ा गुण था कि उन्हे कभी गुस्सा नहीं आता था और बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति थे क्योंकि जिन व्यक्तियों के पास धैर्य और क्रोध पर नियत्रंण है निश्चित ही वो बहुत ही तरक्की करते है और आगे भी करेंगे। धैर्य रखने एवं क्रोध के नियंत्रण की सीख हमें गांधी जी एवं शास्त्री जी से लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी जी व शास्त्री जी ने बिना भेदभाव के लोक कल्याण का कार्य किया। इसके अलावा सभी ने कहा कि यदि लोग स्वयं से साफ-सफाई के बारे में सोचने लगे तो किसी भी मिशन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे