पं. बी के तिवारी
गोंडा। जनपद गोंडा के थाना कोतवाली नगर अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी बड़गांव मनोज कुमार सिंह ने नवरात्र पर्व को लेकर नगर क्षेत्र में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पंडाल का निरीक्षण किया तथा सघनता से चेकिंग अभियान चलाते हुए दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाली कमेटी के प्रमुखों से वार्ता करके बताया कि किसी भी प्रकार से पंडाल से गैस तथा खुले नंगे तार व आग्नेय अस्त्र शास्त्र को दूर रखा जाए। तथा अग्नि समन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा पंडालून को सुरक्षित रखते हुए पुलिस का सहयोग करें।नगर क्षेत्र में दुर्गा पूजा पंडालो का भ्रमण करके चौकी प्रभारी ने संदिग्धों की तलाशी लेते हुए सघन वाहन चेकिंग किया तथा रविवार होने के कारण बंद बैंकों के सामने अगल-बगल खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए कड़ा संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ