ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र में अधाधुंध बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। कई घंटे तक दिन में और रात के समय तीन बार घंटों की कटौती हो रही है। जिससे उपभोक्ता परेशान है। करनैलगंज नगर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति समस्या लगातार बढ़ रही है। ट्रिपिंग के साथ साथ कटौती व रोस्टिंग की जा रही है। वहीं रात में जब लोग सोने की तैयारी करते हैं उसे समय बिजली कटौती होकर घंटों बाद आपूर्ति बहाल की जाती है। रात में तीन बार दिन में तीन बार घंटों की कटौती हो रही है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में खासा आक्रोश है। अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हो चुके हैं। शहरों में 20 घंटे आपूर्ति के बजाय 12 से 14 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 8 घंटे की आपूर्ति मिल पा रही है। बिजली विभाग के अवर अभियंता सूरज प्रसाद का कहना है कि रोस्टिंग के समय ही बिजली कटौती होती है इसके अतिरिक्त बिजली कटौती नहीं की जाती है। जो भी रोस्टिंग का समय ऊपर से विभाग द्वारा घोषित किया जाता है। उस समय कटौती होती है बाकी बिजली आपूर्ति कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ