पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।, क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज बाजार में पिछले 66 वर्षों से श्रीअवध रामलीला महोत्सव समिति द्वारा आयोजित हो रही प्रतिवर्ष 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ ग्राम सभा कनकपुर के प्रधान , समिति के पदेन संरक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया । तत्पश्चात मानस मर्मज्ञ आचार्य भोलानाथ शास्त्री ने मंत्र उच्चारण, दीप प्रज्वलन एवं विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया । प्रथम दिवस के मंचन में भगवान श्री राम के जन्म के कारण पर आधारित नारद मोह के लीला का मनमोहक मंचन किया गया । जिसमें राजा शीलनिधि अपने पुत्री विश्व मोहिनी का स्वयंवर रचते हैं । जिसकी सूचना पाकर नारद मुनि विश्व मोहिनी से स्वयंवर रचाना चाहते हैं ।जिसके लिए श्री हरि विष्णु के पास हरि जैसा स्वरूप मांगने जाते हैं । श्री हरि विष्णु नारद मुनि को बंदर का स्वरूप प्रदान कर देते हैं । और स्वयंवर के मध्य में अचानक पहुंच जाते हैं । जहां विश्व मोहिनी श्री हरि विष्णु के गले में वरमाला डाल देती हैं ,और हरि विष्णु विश्व मोहिनी को लेकर चले जाते हैं । इस प्रकार नारद मुनि क्रोधित होकर श्री हरि विष्णु के धाम में पहुंचकर उन्हें श्राप दे देते हैं । जो आगे चलकर भगवान श्री राम के जन्म का एक कारण भी बनता है । इस मंचन में स्थानीय कलाकार ही अभिनय करते हैं । जिसमें विष्णु का अभिनय समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शंकर अनूप कुमार गुप्ता, नारद ओम प्रकाश गुप्ता , बसंत लाल गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, रजनीश कमलापुरी, गणेश गुप्ता ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता वन निर्देशन कपिल नाथ गुप्ता ने किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ