Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

ईसानगर क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ घाघरा व शारदा नदी में माता दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन



कमलेश

खमरिया खीरी:शारदीय नवरात्र सोमवार को समाप्त होने के बाद ईसानगर व खमरिया क्षेत्र में बुधवार को दोपहर में भक्तों ने मातारानी से मंगल कामना करने के बाद गुलाल,रंग एवं बाजे-गाजे के साथ गावों कस्बों से माता रानी की प्रतिमाओं को लेकर शारदा व घाघरा नदी तक विसर्जन यात्रा निकालते हुए नदी तट पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। वही इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।



बुधवार को ईसानगर क्षेत्र में दोपहर बाद दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर सायं तक चलता रहा। इस दौरान जगह-जगह लाउडस्पीकर डीजे बज रहे थे। साथ ही लोग भंडारों में प्रसाद ग्रहण कर रहे थे। विसर्जन यात्रा में महिलाओं की तादात पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक दिख रही थी। भक्ति का खुमार ऐसा रहा कि महिलाएं,बच्चे नंगे पांव मैया के जयकारे लगाते और नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। साथ ही श्रद्धालु रंग-गुलाल उड़ाते हुए विसर्जन यात्रा निकालते हुए कस्बा ईसानगर,सिसैया,कटौली,रेहुआ,इमलिया,खमरिया,मटेरिया,तमोलीपुर,लाखुन,भैसैहा,बेहटा,जसवंतनगर समेत अन्य गांवों में मातारानी के सजे पंडालों से ट्रैक्टर ट्रालियों,मौजिकों पर मातारानी की प्रतिमाओं को लेकर भक्त धूमधाम से गाजे बाजे के साथ एनएच 730 पर स्थित शारदा नदी व घाघरा नदी के तट पर ले जाकर विसर्जन करते हुए श्रदालुओं ने मातारानी से विश्वशांति की मंगलकानमा की,वही श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न हो उसके लिए दोनों नदियों के तटों पर धौरहरा सीओ पी.पी सिंह की अगुवाई में थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी,धौरहरा कोतवाल दिनेश कुमार सिंह व खमरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार राय की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान गावों से लेकर नदी तट तक तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे