वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: जय मां दुर्गा पूजा हनुमान मंदिर तालाब एवं वृद्धाश्रम महुली की देवी प्रतिमा का विसर्जन एक साथ सई घाट पर किया गया। वृद्धाश्रम के वृद्ध दादा- दादी एवं हनुमान मंदिर में स्थापित प्रतिमा के भक्तों ने गाजे बजे के साथ मां का विसर्जन किया। हनुमान मंदिर में स्थापित प्रतिमा एवं चंद्रयान 3 के रूप में बने पंडाल के संचालक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि हनुमान मंदिर पर भक्तों के सहयोग से हर वर्ष यहां पंडाल अलग-अलग रूपों में बनाया जाता है इस बार चंद्रयान-3 के रूप में बने पंडाल को भक्तों ने बहुत सराहा एवं अपार भीड़ उमड़ रही थी। इस बार वृद्धाश्रम में रह रहे दादा- दादी के लिए भी मां की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जिससे वहां अपनों के सताए वृद्धजन माँ की पूजा अर्चना कर अपना जीवन सफल बना सके।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि इस नवरात्रि के अवसर पर वृद्ध दादा दादी को भी अपने घर जैसा माहौल मिले इसके लिए वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा दादी के लिए वृद्धाश्रम परिवार के सहयोग से झांकी मां की प्रतिमा लगवाई थी। वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्ध दादा दादी प्रतिदिन सुबह शाम मां की पूजन आरती कर प्रसाद ग्रहण करते थे। सभी वृद्धाजनों को किसी भी त्यौहार की कमी ना हो मैं उसके लिए समर्पित हूं। आज वृद्धजनों ने मां की प्रतिमा विसर्जन में नाचते गाते चलकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मानसिंह, सूरज, श्याम बाबू, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, शनि महाराज, सोनू महाराज, आशीष कुमार, आदर्श कुमार, प्राची गुप्ता, पीहू गुप्ता, राकेश कुमार, विजय बाबू, अंबिका प्रसाद, अमन गुप्ता, विवेक कुमार, आयुष गुप्ता, विकास कुमार, ऋषभ, सूरज उमरवैश्य, आशीष लाइट,सुरेश माली, जय राम दादा, शिव बाबू, गयादीन, हीरालाल, लाल जी, रामबोध, धर्मेंद्र कुमार, अतुल सिंह, संतोष कुमार, मेवालाल, आशिक अली, रामचंद्र, रामकुमार, शीला, अनारकली, प्रभु देवी, सरिता, सुशीला, अमरावती, आरती आदि ने माता के विसर्जन में उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ