पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) ।थाना क्षेत्र के तुलसीपुर व चौखड़िया में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर विद्युत कैंप का आयोजन किया गया ।विद्युत विभाग की तरफ से आयोजित कैंप में बकायेदारों को बिल जमा करने के लिए कहा गया, तो वहीं विद्युत अवैध कनेक्शनों की केबिले भी हटाई गई।
मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को चौखड़िया गाँव के मजरे मल्लहन पुरवा,तुलसीपुर के बरखंडी पुरवा में बिजली विभाग का कैंप आयोजित कर लोगो को बकाया भुगतान के लिए निर्देशित किया गया. वहीं चेकिंग के दौरान खम्भे से तमाम अवैध केबिल नीचे लटकती हुई मिली जो कि सिंचाई मोटर चलाने के लिए इस्तेमाल कि जाती हैं. विभाग के टी जी टू सौरभ श्रीवास्तव व प्रवीन यादव ने सभी अवैध संचालित केबलो को मौके पर लाइनमेन से उतरवाया. तथा लोगो को अवैध लाइन ना चलाने व चलता पाए जाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाने के लिए सख्त चेतावनी दी. इस दौरान गांव के लोगों ने बिजली विभाग के नियमों का पालन करने की हामी भरी। मौके पर स्थानीय बिजली विभाग के एस एस ओ गजेंद्र सिंह,रामशंकर शर्मा लाइनमेन अशोक यादव आदि लोग व गांव के लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ