अशफाक आलम
गोंडा। सोमवार की देर शाम तेज आंधी और बारिश महिला पर कहर बनकर टूटा और महिला की जान ले ली । चक्रवर्ती आंधी और बारिश से मौसम के बिगड़े मिजाज ने एक 40 वर्षीय महिला की जान ले ली। आंघी तूफान की चपेट में आकर बिजली का पोल महिला के ऊपर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खोंडारे थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग गांव की रहने वाली शांति देवी (40) अपने मायके धान की कटाई करने बनघुसरा आई हुई थी। सोमवार की देर शाम मौसम के मिजाज में बदलाव के कारण वह तेज आंधी तूफान में धान की फसल बटोरने में फंस गयी। तूफान के चलते एक नीम का पेड़ टूटकर बिजली पोल पर जा गिरा। पेड़ की डाल गिरने से बिजली का पोल धराशायी हो गया और शांति देवी बिजली पोल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।परिजन उन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत पहुंचे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका शांति के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। शांति की मौत से उसके दोनो बेटे हिमांशु यादव (15) प्रियांशु यादव (10) को अनाथ हो गए। हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर तरुण मौर्या ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ