Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिव तांडव पर हर हर महादेव का गूंजा शंखनाद, सांस्कृतिक महोत्सव में बंधी समा



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। सावित्री शैक्षणिक एवं समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में हंडौर (पूरे चन्दरौटन) में शुक्रवार को आयोजित सांस्कृतिक- महोत्सव में देवी जागरण व झांकी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत और झांकी प्रस्तुत कर प्रेम और सद्भाव का संदेश देते हुए अपने कला के द्वारा उपस्थित लोगों का मनमोह लिया  । कार्यक्रम की शुरुआत लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष  प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी द्वारा फीता काटकर किया गया  , उसके बाद भगवान हनुमान जी की झांकी में हनुमान जी द्वारा जब- प्रभु राम की धुन में मस्त दीवाना के भक्ति  से देवी जागरण का  आगाज  हुआ उसके बाद राधाकृष्ण का रूप धर कलाकारो ने आजा मिले राधा यमुना के तीरे गीत पर भगवान श्री कृष्णा और राधा के इस मिलन गीत की  प्रस्तुति पर लोग झूमते नजर आए, उसके बाद शिव तांडव की झांकी  होली खेले मसाने मे की प्रस्तुति पर उपस्थित दर्शकों ने खूब जयकारे लगाए इसके अलावा फूलों की होली शिव पार्वती, हनुमान जी की झांकी सहित दर्जनों झांकियां प्रस्तुत करके कलाकारों ने उपस्थित लोगों का मनमोहन लिया देर रात तक चलने वाले कार्यक्रम  मे मुख्य अतिथि संतोष द्विवेदी ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों में धार्मिक गीत व झांकी की प्रस्तुतीकरण सामयिक होता है और इससे लोगों में भगवान के प्रति आस्था तथा जुड़ाव भी होता है। स्वागत संरक्षक अष्टभुजा प्रसाद त्रिपाठी, आयोजक शंभूनाथ त्रिपाठी आभार प्रदर्शन  संयोजक अशोक कुमार त्रिपाठी ने जताया कार्यक्रम का प्रबंधन अनूप त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान नितेश सिंह वीरू, सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, एडवोकेट एन मिश्रा, पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय, सूबेदार मेजर चंद्रभाल पांडेय, समाजसेवी संजय शुक्ला, सुरेश मिश्र मदन, राहुल मिश्र, नीरज, मोहित, शिवम, गिरीश, ओमप्रकाश गिरी, दयाशंकर गिरी ,राकेश त्रिपाठी, संजय मिश्र आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे