Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा:समाज कल्याण मंत्री को युआवों ने सौंपा ज्ञापन



 ओपी तिवारी

गोंडा :शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे गोंडा में आए समाज कल्याण मंत्री युवाओं को ने घेर कर सौंपा ज्ञापन।

    जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर शुक्रवार को इंकलाब फाउंडेशन व भारतीय किसान यूनियन ने संयुक्त रूप से समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा अविनाश सिंह और दीपक वर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से आप उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है उत्तर प्रदेश के देवीपाटन मंडल के मुख्यालय गोंडा जनपद मे आजादी के बाद अभी तक मेडिकल कालेज नही बना था लेकिन आपके द्वारा जिले मे मेडिकल कालेज बनवाकर आमजन को आने वाले समय मे बेहतर स्वास्थ्य देने का काम किया गया जिस तरह आप और आपकी सरकार ने गोंडा जिले को आजादी से अब 76 साल बाद लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से निजात दिलाने का काम किया गया उसी तरह से जिले की लचर व मंहगी व शिक्षा व्यवस्था से भी निजात दिलाने के लिए आपके द्वारा ही गोंडा जिले मे विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा की गयी जिससे जिले के लाखों छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों मे एक खुशी की लहर दौड़ गयी कि आजादी के 76 साल बाद हम गोंडा जनपदवासियों को वो डिग्रियाँ , शिक्षा मिल सकेगी जिसके लिए हमे जिले से बाहर जाना पड़ता था परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष डॉ अरुण सिंह व अरविंद पांडेय ने कहा कि विशेषकर जिले की उन छात्राओं मे खुशी थी जिनको बाहर भेजने मे उनके परिवारजन असमर्थ थे जिससे उनकी शिक्षा व इच्छा की शैक्षिक मृत्यु हो जाती थी विगत कुछ दिनों से बलरामपुर मे प्रसारित समाचार पत्रों व बजट आंवटन के आदेश की कुछ प्रतियों से पता चला है कि गोंडा जिले को मिला विश्वविद्यालय हस्तांतरित कराकर बलरामपुर मे बनाने का काम किया जा रहा है जिसके बाद से लगातार जिले के लाखों आम जनता मे रोष व्याप्त है और इस मुद्दे पर अब गोंडा मे आंदोलन भी शुरू हो चुका है जो कि बहुत जल्द एक बड़ा जन आंदोलन बन जाएगा मोहित सिन्हा ने कहा कि गोंडा जनपद मंडल का मुख्यालय है और आजादी के 76 वर्ष से जिले की लचर व मंहगी शिक्षा व्यवस्था से यहाँ कि जनता परेशान गोंडा जनपद को मिले विश्वविद्यालय को बलरामपुर मे हस्तांतरण करने से यहाँ की जनता अब सड़को पर उतरने लगी है, प्रशासन को लगातार ज्ञापनों के माध्यम से शासन को गोंडा जनपदवासी सूचित कर रहे है लेकिन विश्वविद्यालय के सम्बन्ध मे कोई भी प्रतिक्रिया शासन स्तर से नही हो रही है जिससे गोंडा की जनता का जन आक्रोश बढ़ता चला जा रहा है प्रदर्शन करने वालों में दिनेश कुमार, लवकुश कुमार, दिलीप, राजेश, अखिलेश, अखिलेश, चंदन कमलेश, शिवम, सत्यम सहित सैकड़ो युवा रहे मौजूद ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे