मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के क्रीडा प्रांगण पर जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह सदस्य विधान परिषद गोंडा बलरामपुर रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय भी प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए समस्त प्रतिभागी टीम के टीम प्रभारी एवं खिलाड़ियों का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा कहा कि हमारे स्वास्थ्य के लिए जितना खाना पीना बहुत ही जरूरी होता है वैसे ही खेल खेलना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है स्वास्थ्य के लिए कबड्डी बहुत ही अच्छा खेल है। जिला क्रीड़ा सचिव राजेश चंद्र पांडेय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों के साथ उपस्थित जन समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया। कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता बालक वर्ग जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय जेल रोड गोंडा, उपविजेता राजेंद्र नाथ लहरी इंटर कॉलेज डुमरिया डीह रही ।इसी क्रम में बालिका वर्ग में विजेता भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार तथा उपविजेता महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर की टीम रही। प्रतियोगिता में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर, जीआईसी गोंडा आदि टीम ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रवक्ता मजहरूल हक अंसारी ने किया। इस अवसर पर राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, बृजेंद्र प्रताप सिंह, अतुल मिश्रा, साजन सिंह, शांतनु विक्रम सिंह, विश्वजीत यादव, संदीप शुक्ला, राजेश, पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, चंद्रशेखर,अशोक कुमार, पवन कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ