मोहम्मद सुलेमान /राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में सी ए टी सी 171 एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ कमान अधिकारी 48 बटालियन एनसीसी कर्नल सुनील कपूर द्वारा किया गया। कर्नल सुनील कपूर ने एनसीसी कैडेट्स को पूर्ण मनोयोग सेप्रशिक्षण प्राप्त करने का आवाह्न करते हुए कहा कि 10 दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर में आप सभी को विभिन्न सैन्य गतिविधियों का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा जो आपके व्यक्तित्व विकास और अनुशासन में सहायक होगा। कमान अधिकारी द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी से मिलने वाले लाभों से अवगत कराया गया और एनसीसी के आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन को आत्मसात करने हेतुप्रेरित किया। कमान अधिकारी द्वारा कैडेट्स को पांच मूल मंत्र जीवन में सफलता हेतु आत्मसात करने को कहा गया । जो क्रमशः इस प्रकार रहे, जो भी विषय आप पढ़ रहे हैं उसमें कठिन परिश्रम करें, कम से कम कोई एक खेल प्रतिदिन खेलें, अपने माता-पिता और गुरुओं का सम्मान करें तथा डिजिटल संसार कोअपना मित्र बनाएं ना कि उसके गुलाम बन जाए।
इस कैंप में गोंडा और गोरखपुर के एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करे रहे हैं। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण में कैडेट्स को शस्त्र , मिलिट्री, साइबर सुरक्षा,फायर फाइटिंग तथा आपदा प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट को एनसीसी के 'ए','बी' तथा 'सी 'प्रमाण पत्र संबंधित पाठ्यक्रमों को भी पढ़ाया जाएगा। उपरोक्त शिविर मेंकैडेट्स के सर्वांगीण विकास हेतु भाषण, ड्रिल, फायरिंग तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाएगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह के द्वारा इस कैंप के आयोजन हेतु आवश्यक आधारभूत सुविधाएं प्रदान की गई जिसमें विद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट ए के पांडेय का भी योगदान रहा।कैंप उद्घाटन समारोह के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह, एनसीसी अधिकारी ए के पांडे, मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरिनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव, लेफ्टिनेंट रमेश कुमार शुक्ल, लेफ्टिनेंट विपिन शुक्ल, सी टी ओ संजय कुमार शुक्ल, अमित कुमार सिंह , बटालियन के पी आई स्टॉफ ,कॉलेज के गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर तथा सभी कैडेट्स मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ