वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ श्री रामलीला समिति द्वारा आज शिव बारात से रामलीला की शुरुआत हो गई। भगवान भोलेनाथ की बारात गोपाल मंदिर से 3:00 बजे निकली। भगवान भोलेनाथ की बारात में हाथी, घोड़े, भूत प्रेत, देवतागण आगे आगे चल रहे थे। दूल्हा बने भोले नाथ का जगह-जगह स्वागत हो रहा था। भगवान भोलेनाथ को रामलीला समिति के संरक्षक रवि अग्रवाल, रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू', मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजू शर्मा, पंकज शुक्ला, धर्मेंद्र चौरसिया आदि ने आरती उतार कर बारात को रवाना किया गया। शिव विवाह के अतिथिगण जय नारायण अग्रवाल संरक्षक, हरिओम मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य, सुरेश अग्रवाल संरक्षक, दिनेश शर्मा, बृजेश गुप्ता पिंटू आदि रहे। वहीं महिला मंडल ने भगवान भोलेनाथ की आरती उतार कर बारात में नाचते गाते मंगल गीत गाते हुए बारात में चार चांद लगा रही थी। बारात गोपाल मंदिर से चौक होते हुए स्टेशन रोड वहां से वापस चौक होते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर से स्टेशन रोड पहुंचेगी। जहां पर भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती के साथ हाइड्रोलिक मंच के द्वारा जयमाल कराकर विवाह का कार्यक्रम संपन्न होगा।संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि बारात का स्वागत जगह-जगह राम भक्तों ने किया। आज पूरा नगर भगवान भोलेनाथ के बाराती बनने को आतुर था। वहीं पूरा चिलबिला आज माता पार्वती की तरफ से शादी की समस्त अदायगी कर अपने आप को धन्य समझ रहा है। चिलबिला वासीयो को माता पार्वती के विवाह की पांवपूजी करने का सौभाग्य मिला है।बारात प्रभारी राजू शर्मा व धर्मेंद्र चौरसिया व उनकी पूरी टीम ने बड़ी मेहनत के साथ आज के आयोजन को सफल बनाने में लगी हुई थी।महिला टीम की अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, बीना केसरवानी,विनीता केसरवानी, अर्चना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, ज्योति खंडेलवाल, रोशनी सिंह, लक्ष्मी सिंह, स्मिता खंडेलवाल, प्रीति केसरवानी आदि महिला टीम रही।बारात में मुख्य रूप से सुरेश अग्रवाल,संजय खंडेलवाल,दिनेश सिंह 'दिन्नू', विपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्याम शंकर सिंह, आशीष जायसवाल, प्रदीप केसरवानी, छेदीलाल,देवानन्द, जितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, विपिन शर्मा, मनीष सिंह, अनिल केसरवानी, विनय सिंह, संजय जैन, पंकज मिश्रा, नितिन शर्मा, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला, परमानंद मिश्रा, शीतला सोनी, राकेश सादवानी, अमन गुप्ता, सूरज कुमार, मनीष रावत, दीपेंद्र कुमार, विनय केसरवानी, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश खंडेलवाल, ओम कृष्णा पांडे, अभिषेक कश्यप, राज गुप्ता, अतिरेक कश्यप, यशु शर्मा, प्रिंस सोनी, अभिषेक गौतम, विवेक कुमार, वेंकटेश, शिवम गुप्ता, केशव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ