ओपी तिवारी
गोंडा। विवाहिता के अबोध बालक को उससे छीन कर मारपीट कर घर से भगा दिया। मायके पहुंची पुत्री ने मां-बाप से ससुरालयों की दास्तान बयान की, जिसके बाद पीड़ित पिता ने ससुरालयों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
गोंडा जनपद के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम नैनुआ जगन्नाथपुर निवासी फूलचंद कर्नलगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर बेटी के ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ
विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने कहा है कि बहराइच जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव के मजरे श्याम पुरवा निवासी केदारनाथ उर्फ मतोले, रामलौटन व उनकी पत्नी का नाम शामिल है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2017 में उसने अपनी पुत्री आशा देवी की शादी केदारनाथ उर्फ मतोले के साथ किया था। अपने सामर्थ्य के अनुसार भेंट, उपहार देकर उसने अपनी पुत्री आशा को विदा किया था। वह अपने ससुराल गई और पत्नी धर्म का पालन करने लगी। उसके एक तीन वर्षीय बच्चा भी है। कुछ दिन पूर्व उसके ससुराल वाले दहेज कम मिलने की बात कहते हुए मायके से बाइक लाने का दबाव बनाने लगे। उसके मना करने पर मारपीट कर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। बीते 5 फरवरी की सुबह उसकी पुत्री के अबोध बच्चे को छीनते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया। और धमकी दिया की उसके पेट में पल रहे बच्चे का गर्भपात नहीं करवाया और बिना बाइक के वापस घर आ गई तो जान से मार दूंगा। आरोप है कि वह रिश्तेदारों के साथ जाकर पंचायत किया, मगर बात नहीं बनी। कोतवाल चितवन कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ