बनारसी मौर्या/ संजय श्रीवास्तव
नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में अयोध्या आंख का अस्पताल एंव फेको सेंटर की तरफ निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ग्लूकोमा,मोतियाबिंद,मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी, दृष्टिवैषम्य,मंददृष्टि, कॉर्निया का घर्षण, सूखी आंखें, रेटिना अलग होना, एएमडी, यूवाइटिस, हाइपहेमा जैसे रोगों के 60 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर दवा और उचित परामर्श दिया गया। शिविर का संयोजन कस्बे के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ विनोद त्रिपाठी ने किया।इस दौरान नेत्र चिकित्सक डॉ निशांत श्रीवास्तव, हर्षित उपाध्याय, समाज सेवी एवं भाजपा नेता गिरिजेश त्रिपाठी लल्लू, अनिल सिंह, सूरज मिश्रा, मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ