फराज अंसारी
Bahraich:युवक ने फेसबुक मंच पर भाजपा सांसद व सदर विधायक पूर्व मंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया, जिसमे मर्यादा की हदें पार कर दी। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर ऐसी अभद्र टिप्पणी कर डाली जिससे कोई भी आहत हो जाए। वर्तमान में बहराइच संसदीय सीट आरक्षित सीट है। वही वर्तमान में सदर विधायक महिला है जो पूर्व में योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री थी। मामले में सांसद प्रतिनिधि ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मामले में बहराइच जनपद के दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा निवासी बहराइच सांसद प्रतिनिधि चन्द्र भूषण सिंह पुत्र स्व• सुरेन्द्र सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि, वे सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड के सांसद प्रतिनिधि है। सोशल मीडिया पर राहुल प्रजापति पुत्र पवन कुमार निवासी मो० घसियारीपुरा, नामक व्यक्ति ने फेसबुक पर जिसकी फेसबुक प्रोफाइल आइडी राहुल कुमार प्रजापति के नाम से बनी है। उक्त प्रोफाइल आईडी से सांसद बहराइच व मा विधायक सदर बहराइच के बारे में गलत टिप्पणी करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मोबाइल से फेसबुक पर प्रसारित किया है। जिससे सांसद को गहरा मानसिक आघात पहुँचा है। सांसद प्रतिनिधि ने यह भी कहा है कि उक्त टिप्पणी पढ़ने के बाद सूचना दे रहा हूं।
सांसद प्रतिनिधि के शिकायती पत्र पर बहराइच नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी आईडी राहुल प्रजापति के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम 3(1) द, सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम, और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ