Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर कृषि विज्ञान केंद्र में नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न



अर्पित सिंह

गोण्डा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक 21 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।  प्रशिक्षण 15 सितंबर से शुरू किया गया था । प्रशिक्षण का समापन केंद्र के प्रभारी अधिकारी एवं प्रशिक्षण समन्वय डॉ. पीके मिश्रा ने किया । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से नर्सरी उद्यम स्थापित करने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि फल एवं सब्जी पौध की नर्सरी का स्वरोजगार अपना कर किसान भाई अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं । इस दौरान वैज्ञानिकों ने नर्सरी  उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी दी । डॉ रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने पौधशाला में  खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, खरपतवार प्रबंधन आदि की जानकारी दी । डॉ.अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने कीट एवं रोग प्रबंधन की शस्यात्मक, यांत्रिक रासायनिक एवं जैविक विधियों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन अपनाकर किसान भाई पौधशाला में कीट एवं रोग का प्रबंधन अच्छी प्रकार से कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने पौधशाला में रोपण की विधियों जैसे कालिकायन, ग्राफ्टिंग, गूटी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गूटी बांधने के पश्चात माॅस घास से ढंक दिया जाता है और उसके ऊपर पॉलिथीन बांधकर वायु अवरोधी बना दिया जाता है । मांस घास से नमी बनी रहती है और गूटी अधिक सफल होती है  । डॉ. दिनेश कुमार पांडेय ने नर्सरी पौधशाला प्रबंधन  एवं रोपण तकनीक की जानकारी दी ।  प्रशिक्षणर्थियों अरुण कुमार, अमर सिंह, अरविंद यादव, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार भाष्कर सिंह आदि ने प्रतिभाग कर पौधशाला प्रबंधन एवं रोपण तकनीक की जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण प्राप्त करके प्रशिक्षणार्थीें व्यवसायिक तरीके से नर्सरी का उत्पादन कर सकते हैं और अपने-अपने घरों में उपलब्ध संसाधनों के अनुसार नर्सरी उत्पादन की इकाइयां स्थापित कर सकते हैं।  प्रशिक्षणार्थियों  को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा से तकनीकी सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षणार्थियों को  प्रमाण पत्र तथा केंद्र द्वारा उत्पादित पौध का निशुल्क वितरण किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में केंद्र के इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर तथा विक्रम सिंह यादव चालक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे