Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण:मोक्षदा नार, जहाँ पुरुषोत्तम राम ने वन गमन के दौरान धरती माता से जल धार बहाने को कहा



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: ग्रामीण परिवेश में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय, कांपा मधुपुर,बाबा बेलखरनाथ धाम के 29 विद्यार्थियों के शैक्षिक भ्रमण के तहत शहीद स्मारक- गोडे़, मंगरौरा ब्लॉक के मोछहा का नार और देवी धाम,चन्दीपुर पहुंचे। "बूंद- बूंद से बना , कैसे दरिया और सरोवर" विषय पर आयोजित इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों से नदी, तालाब, झरने आदि को लेकर चर्चा की गई।बेसिक शिक्षक  डा०विनोद त्रिपाठी ने बताया कि " जनश्रुतियों के अनुसार  मोछहा का नार नामक स्थान गोमुख की तरह एक प्राकृतिक जल स्त्रोत है ! जहाँ लगभग 500 मीटर दायरे में छोटी - बड़ी सहस्त्र जल धाराये स्पष्ट दिखाई देती है! बच्चों के साथ शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थी खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से सीखते व परिभाषित करते है। प्रा०वि० हेडमास्टर डा०विनोद ने कहा कि प्राकृतिक वातावरण में सहस्त्र जल धाराये देखकर छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है। इससे वे जल ही जीवन, भूगोल, पर्यावरण , विज्ञान व प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जानने समझने में आसानी हुई है। साथ ही बच्चों में समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता, आत्मविश्वास व भाईचारे की भावना प्रबल होती है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को भूमि जल स्त्रोत-तालाब, नदी, नहरों व नार के बारे में सरल भाषा में जानकारियां देकर समझाया गया।प्र०अ० राजेन्द्र सिंह ने बताया भ्रमण सुनियोजित तरीके से किया जाए तो वह सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के लिए बहुत महत्व रखता हैं। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की रुचि व आनंद को बनाए रखना होता है।शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में संविलित विघालय विघालय कांपा मधुपुर की  स्टुडेंट्स टीम- शहीद सैनिक सुधाकर सिंह के समाधि स्थल- ग्राम गोडे़, सदर और मोछहा का नार की प्राकृतिक छटा देखने के बाद साइकिल टीम - दुर्गा मन्दिर, चन्दीपुर, ब्लॉक क्षेत्र मंगरौरा पहुंचीं! मंदिर प्रांगण के सुन्दर घास के मैदान में  बच्चों ने खेलकूद भी किया। इस प्रकार 5 किमी लम्बी स्टूडेंट्स स्टडी साइकिल रैली ग्राम कांपा मधुपुर, बेलखरनाथ धाम से प्रारम्भ होकर प्रथम पडा़व शहीद स्मारक, दूसरा मोछहा क नार और तीसरा माँ की स्मृति में बना मंदिर धाम।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे