पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव मे किसान को ईरिक्शा का चार्जिंग निकालते समय बिजली के चपेट मे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया।घटना के बाबत प्रधान धनराज निषाद ने की पुष्टि की । सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के विधाराम पुत्र राजाराम जोकि एक किसान है ईरिक्शा चालकर भी अपना जीविकोपार्जन करता था घर के बाहर ईरिक्शा चार्ज हो रहा था किसान ईरिक्शा का चार्ज निकालने गया पर वही पर बिजली के चपेट मे आने से उसकी मौत हो गई मृतक के बेटे अमित ने घटना के बाबत थाने पर तहरीर दी है इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि तहरीर मिली है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।घटना के बाबत प्रधान धनराज निषाद ने भी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिवार मे दो पुत्र व दो पुत्री नाबालिग है। इस घटना बाबत प्रधान ने यह भी बताया है कि किसान ईरिक्शा संचालन व खेती किसानी कर भरण-पोषण करता था बच्चे अभी नाबालिक है रोजी-रोटी का जरिया एकमात्र साधन था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ