रमेश कुमार मिश्रा
गोण्डा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्यशाखा कें सामने व्यापार ऋण न मिलने से क्षुब्ध युवक नें बुधवार को बीच सड़क पर बैंक के सामने डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।इसी दौरान आग बुझाते समय उसका साथी भी बुरी तरह झुलस गया। अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी नें बताया क़ि इटियाथोक थानाक्षेत्र के सरहरा पाण्डेयपुरवा का रहने वाले युवक दिव्यराज पाण्डेय(25) नें एसबीआई बैंक से व्यापार के लिये ऋण मांगा था जिस पर बैंक द्वारा लोन न दिये जाने से नाराज होकर उसने स्टेशनरोड स्थित बैंक की मुख्य शाखा के ठीक सामने एक पत्र व कागजात उड़ाकर अचानक डीजल डालकर स्वयं आग लगा ली और घटना के दौरान उसे बचाने के चक्कर में उसका साथी प्रदीप पाण्डेय बुरी तरह झुलस गया। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस नें तत्काल एंबुलेंस108 बुलाकर पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया वहां गंभीर रूप से घायल दिव्यराज को लखनऊ रेफर कर दिया गया जबकि प्रदीप का उपचार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों से पूछताछ कर मामले की गहराई से जांच करायी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ