Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चौपाल में हुई शिक्षा के उन्नयन पर चर्चा



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़ ।स्थानीय विकास खंड के ग्राम सरायजानमती स्थित कंपोजिट स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्रामीणों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा चौपाल के जरिए शिक्षा का महत्व समझाने और सरकारी स्कूलों में छात्रों को प्रदान की जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित चौपाल का शुभारंभ वरिष्ठ एआरपी जय प्रकाश पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात हुआ।शिक्षा चौपाल में बतौर मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि लालगंज ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने में शिक्षकों को अभिभावकों के साथ बेहतर तालमेल की आवश्यकता है।उन्होंने अभिभावको को उनकी जिम्मेदारी का बोध कराते हुए बच्चों को रोजाना स्कूल भेजने का संकल्प भी दिलाया।शिक्षा चौपाल का संचालन करते हुए एआरपी अवनीश मिश्र ने अभिभावकों को निपुण भारत अभियान के तहत विद्यालय में प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विविध आयामों के बारे में अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से छात्रों के लिए लागू डीबीटी योजना और अभिभावकों से अपने बच्चों के साथ घर में समय देने व रोजाना उनसे गृह कार्य का अभ्यास कराने की बात कही।शिक्षा चौपाल में विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री विष्णु सिंह ने कहा कि  अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा को ले कर जागरूक होना चाहिए जिससे कि शैक्षिक वातावरण और बेहतर  बन सके। आभार प्रदर्शन इंचार्ज हेडमास्टर आशा रानी ने किया।इसके पूर्व विद्यालय की छात्रा सुनीता वर्मा एवं अर्चिता पटेल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।इसके साथ ही देवी गीत,साक्षरता के महत्व पर आधारित नाटक आदि विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अवधेश शर्मा,संजीव द्विवेदी,अजीत पांडेय,रमेश वर्मा,प्रदीप सिंह,संजय कुमारी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे