कमलेश
खमरिया खीरी:कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को साइबर ठगी का एक अजीबोग़रीब मामला प्रकाश में आया है जहां मोबाइल पर आए एक मैसेज का लिंक खोलकर मांगे गए पैन कार्ड का नम्बर जैसे ही युवक द्वारा सम्मिट किया गया वैसे ही उसके बैंक खाते से एक लाख तीन हजार नौ सौ रुपये उड़ गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई आनलाइन ठगी का खुलासा कर रुपये वापस दिलाने की मांग की,जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धौरहरा क्षेत्र के गांव अग्घरा अमेठी निवासी विपिन कुमार पुत्र राममूर्ति ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाकर बताया कि उसका बैंक खाता स्टेट बैंक आफ इंडिया में है विगत दिनों उसके मोबाइल पर बैंक का एक मैसेज आया जिसका लिंक खोलने पर उसमें पैन कार्ड नम्बर सम्मिट करने का विकल्प आया जिसमें पैन कार्ड का नम्बर फीड करते ही उसका मोबाइल हैक हो गया। फिर जब सही हुआ तो पता चला कि उसके बैंक खाता संख्या-37243364275 से कुल ₹103900 जो एक बार ₹ 78900 व दूसरी बार में ₹25000 फर्जी तरीके से काट लिए गए। जिसकी जानकारी थाने पर देने के बाद पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। वही इस बाबत कोतवाल दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ