Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा अधिवक्ता संघ मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हुई सम्पन्न



कमलेश

खमरिया खीरी:तहसील धौरहरा में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ का चुनाव गहमागहमी के साथ सम्पन्न हो गया,सुबह से लेकर सायं तक हुए मतदान के बाद हुई मतगणना में कुल 171 में से 160 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अध्यक्ष पद के पर विमलेश वर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी कैलास मिश्रा को 16 मतों के अन्तर से हराकर जीत हासिल की। वही मंत्री पद पर पवन दीक्षित ने जीत हासिल की।

धौरहरा तहसील में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के हुए चुनाव के बाद हुई मतगणना में कुल 171 मतदाताओं के सापेक्ष कुल 160 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसकी देर सायं हुई मतगणना में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विमलेश वर्मा ने 88 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी कैलाश मिश्रा को 16 मतों से शिशक्त दी कैलाश मिश्रा को कुल 72 मत प्राप्त हुए। वही मंत्री पद पर पवन दीक्षित, उपाध्यक्ष पद पर विक्रम पान्डेय,कोषाध्यक्ष पद पर आशुतोष पान्डेय विजयी हुए। इसके अलावा संयुक्त मंत्री के पद पर अभय प्रकाश मिश्रा,पुस्तकालय अध्यक्ष राजेश कुमार निगम ,गवर्निंग काउंसिल‌  असफाक,अंकेक्षक रामकृपाल मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी रामकुमार पान्डेय,अनिल कुमार अवस्थी,उमेश श्रीवास्तव ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर जीत की बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे