रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:धानेपुर में नव रात्रि के अंतिम चरण में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कराने के बाद लोग दशानन रावण दहन के साक्षी बने । हर साल की तरह क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा बड़े हर्षो उल्लास के साथ विसर्जन स्थल तक पहुंचा इस भक्तिमय महौल में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठी हुयी, अबीर गुलाल उड़ाये तथा माँ शेरा वाली के गीतों की धुन में झूमे।
नवरात्रि के इस महापर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के पुलिस फ़ोर्स की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए। थाना प्रभारी सत्येंद्र वर्मा ने स्वयं सभी विसर्जन स्थलों का निरीक्षक किया तथा उपयुक्त पुलिस बल को तैनात किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से विसर्जन स्थल की सफाई के साथ उबड़ खाबड़ स्थानों का समतलीकरण कराया गया, इसके साथ ही वहां प्रकाश की पर्याप्त ब्यवस्था की गयी। दरअसल विसर्जन यात्रा धीरे धीरे प्रसाद वितरण करते हुए जब तक बगुलही नदी पहुंचती है तब शाम हो जाती है। बारी बारी से प्रतिमाओं के विसर्जन में अन्धेरा हो जाता है। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से यहां प्रकाश अथवा उपयुक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी।
धानेपुर के रामलीला ग्राउंड में विजय दशमी को दशानन रावण का विशाल पुतला तैयार किया गया, जहां नाट्यमञ्चन के बाद सैकड़ों लोग बुराई पर अच्छाई की जीत के साक्षी बने और अहंकारी रावण का प्रतिबिंब जल कर ख़ाक हो गया। मूर्ति विसर्जन और रावण दहन को लेकर इकट्ठी हुयी भीड़ की सुरक्षा पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। जिसका सामना करने के लिए थाना अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा अपने पुलिस बलों के साथ वा विधायक विनय कुमार द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भारत भूषण वर्मा, रक्षाराम वर्मा, दद्दन शुक्ला, इंद्रकांत शुक्ला, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद पाण्डेय, अमर लोहिया, हासिब अंसारी, सुशील सिंह, अजय सिंह, अखिल सिंह, सहित तमाम वालंटियर तैनात रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ