अभय शुक्ला
लीलापुर,प्रतापगढ़: आदर्श रामलीला एंव नव दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में रामलीला मे श्रद्धालुओं का समागम उल्लासमय दिखा। रामलीला मंचन में राम-सीता विवाह के प्रसंग को लेकर राजा जनक की सर्वविदित प्रतिज्ञा के तहत धनुष को उठा न पाने के साथ प्रभु श्रीराम के द्वारा धनुष उठाने के शौर्य को लेकर श्रद्धालु श्रीराम की जयघोष करते हुए उत्साहित हो उठे । सीता स्वयंवर में मंचन के दौरान श्रीराम के द्वारा धनुष उठाये जाने के कौशल को लेकर दरबार मे अनेक ख्यातिप्राप्त अन्य बलशाली राजा महराजाओं का चकित हो जाना भी प्रभावी दिखा। रावण-बाणासुर के संवाद को भी श्रद्धालुओं ने जमकर सराहा। इसके बाद राम-सीता के विवाह को लेकर मौजूद महिलाओं ने भी कलाकारो के साथ मांगलिक गीत गाकर पूरे पाण्डाल को श्रीराममय बना दिया। मंचन मे परशुराम के किरदार मे गयादीन वर्मा लक्ष्मण के रूप मे अंकित तिवारी व जनक का वेश लिये माताफेर सिंह, मां भगवती का चरित्र चित्रण मे राजेश वर्मा तथा सुनैना कमलेश, रावण भारतलाल कनौजिया, बाणासुर कल्लू गुप्ता आदि की भूमिका में कलाकारों ने समां बांध दिया जिससे दर्शक रोमांचित हो उठे। इस मौके पर प्रधानपति सत्यराज, सरोज, शिवशंकर तिवारी, भारत यादव पूर्व प्रधान, शिवसम्पत वर्मा,दयाशंकर गिरि, कपिल मौर्य, शहबाज खान, राजीव तिवारी, प्रदीप, हरिशंकर तिवारी,पप्पू सिंह आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ