आरडीआर पाण्डेय
गोंडा:मनकापुर कस्बा के रफी नगर में स्थित विवाह वाटिका में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा में रविवार की शाम को कथा वाचक गौरव शशांक कृष्ण कौशल जी महाराज ने भागवत महापुराण कथा में जड़ भरत व भक्त प्रहलाद चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि राजश्री भरत ने जब मृग शरीर का त्याग किया तो उन्हें ब्राह्मण का शरीर प्राप्त हुआ। लेकिन उन्हें पूर्व जन्म का ज्ञान पहले की ही भांति बना रहा। तब उन्होंने सोचा कि इस जन्म में कोई विघ्न बाधा न हो और परमात्मा में लीन रहने के लिए उन्हें सजग हो जाना चाहिए।इस लिए वह लोगों के साथ पागल सा व्यवहार करने लगे। पिता के मृत्यु के बाद मां भी चल बसी। तब घर में भाई व भाभी जड़भरत के साथ बहुत बुरा व्यवहार करने लगे। जड़भरत इधर-उधर मजदूरी करके अपना पेट भरते थे।एक दिन राजा राहूगण पालकी में बैठकर ज्ञान शिक्षा लेने के लिए कपिल मुनि के पास जा रहे थे। तभी उनकी नजर खेत के मेड़ पर बैठे जड़भरत पर पड़ी। राजा राहूगण ने उनको पास बुलाकर पूछा कि तुम यहां मेढ़ पर बैठे क्या कर रहे हो।तब उन्होंने कहा कि मैं दिन-रात परमात्मारूपी आत्मा में लीन रहता हूं।इस जगत में न कोई राजा है,न कोई प्रजा,न कोई अमीर,न कोई गरीब सब आत्मा ही आत्मा है।
कथा वाचक महाराज जी ने कहा कि भक्त प्रहलाद हिरण्यकश्यप कश्यप राक्षस का बेटा था। हिरण्यकश्यप ने तपस्या कर भगवान ब्रह्मा से वरदान मांगा था। भगवान से उसे यह वरदान मिला कि किसी भी अस्त्र-शस्त्र से नहीं मारे जाओगे। न रात में, न दिन में, न धरती में, न आकाश में यह वरदान मिलने के बाद हिरण्यकश्यप को लगा की वह अमर हो चुका है। उसने अपने छोटे भाई का बदला लेने के लिए देवताओं को परेशान करने लगा। दिन-प्रतिदिन उसका अत्याचार बढ़ता गया। एक दिन खंबे से नरसिंह भगवान प्रकट हुए और अपने गोद मे उठा कर हिरण्यकश्यप की के प्राण ले लिए।
कलाकारों ने राम-लक्ष्मण, सीता,हनुमान,हिरण्यकश्यप-नरसिंह भगवान की झांकी प्रस्तुत की।जिसे देख कर श्रोता आनंदित हो गए।इस मौके पर कथा आयोजक व यजमान बनारसी लाल साहू उनकी पत्नी निर्मला देवी,कुल पुरोहित रंगनाथ त्रिपाठी, बनवारी लाल गुप्ता, मनीष साहू,नीशू, राकेश, शिवांश, रुद्राक्ष,मोन्टी,गोपी हांडा, निर्दोष गुप्ता, मनीष वर्मा, महावीर प्रसाद, घनश्याम, पूर्व चेयरमैन बब्बू गुप्ता, श्याम नारायण जायसवाल, रमेश चौधरी, पवन चौधरी, नितिन चोपड़ा, संतोष जायसवाल,त्रिभुवन, राकेश पांडेय,गणेश गुप्ता,संजय साहू,सुधीर साहू आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ