अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता सांसद प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर कार्यक्रमों में शामिल हुए। सांसद प्रमोद तिवारी सांगीपुर व लालगंज इलाके में विभिन्न स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा पाण्डालों में माथा टेककर जनकल्याण की कामना की। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि आदिशक्ति की पूजा से हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर गगनयान मिशन के क्रू मॉडयूल में तकनीकी बाधा के कारण विलम्ब के बाद भी सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए इसरो से जुड़े इस अभियान में सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि भविष्य में मानव के चांद पर उतरने के पंडित नेहरू, इन्दिरा गांधी व महान वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा व विक्रम सारा भाई के सपनों को पूरा करने में सफल होगा। उधर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के बेलहा, धारूपुर, जलेशरगंज, हरनाहर, खण्डवा, जनई, मोठिन, रामपुर, भटनी आदि स्थानों पर आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रमों में शामिल हुई। उन्होनें मां दुर्गा की आराधना कर क्षेत्रीय विकास व जनता के कल्याण की कामना की। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, महासचिव रवीन्द्र मिश्र, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रज्जन उपाध्याय, मोनू पाण्डेय, सुनील त्रिपाठी, बबलू तिवारी, भुवनेश्वर शुक्ल, राकेश चतुर्वेदी, दृगपाल यादव, गुडडू सिंह, रामकृपाल पासी, केडी मिश्र, प्रीतेन्द्र ओझा, राजू मिश्र, रामू मिश्र, सिंटू मिश्र आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ