पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा।टिकरी वन रेंज के स्थित टिकरी गांव के मजरा पाण्डेय टिकरी में शुकवार देर रात मैदानी इलाके मे दिखा मगरमच्छ , लोग दिखे दहशत मे गांव वालो ने इसकी सूचना पर वनविभाग व ,डायल112 को दिया मगरमच्छ मिलने की सूचना पर वनविभाग के टिकरी रेंज क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा।
जिससे ग्रामीणों ने राहत की सास ली।वन रेंजर ने बताया मगरमच्छ को टिकरी जंगल के पास ऊँट घाट पुल के पास चम दई नदी में छोड़ा जाएगा। मगरमच्छ पकड़ने के दौरान वन दरोगा अरुण तिवारी, डायल112 के दरोगा मैनेजर यादव, प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह ,अरविंद, पांडेय,हनुमंत सिंह,रवि सोनी,गिरजाशंकर पांडेय,जगदीश पांडेय,सुरेश पांडेय,वेदप्रकाश पांडेय,सुरेंद्र सिंह,ओमप्रकाश पांडेय,ननके पांडेय,दीपनारायण पासवान,राहुल पांडेय,दिनेश पांडेय ,आलोक पांडेय ,राजेश पांडेय,रमेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।इस घटना बाबत वनविभाग ने स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि संतोष तथा ग्रामीणों के सहयोग की तारीफ किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ