कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। गांधी शास्त्री जयन्ती की पूर्व बेला पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा रविवार को स्वच्छता को लेकर सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने सामूहिक प्रतिज्ञान कर स्वच्छता का संकल्प जताया। लालगंज तहसील सभागार में स्वच्छता जागरूकता पर हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता में लेखन के जरिए सामाजिक तथा राष्ट्रीय परिवेश में विचारधारा को स्वस्थ एवं स्वच्छ परिवेश का संकल्प मजबूत बनाया जाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ की तहसील इकाई अध्यक्ष विनोद सिंह बघेल व संचालन वरिष्ठ पत्रकार विकास मिश्र ने किया। जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी सागर, अखिलेश मिश्र ने लेखन व पत्रकारिता के परिवेश को सामाजिक सरोकार के प्रति केन्द्रित बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संयोजन महामंत्री साकेत मिश्र ने किया। इस मौके पर शैलेन्द्र मिश्र, शिवकरन चतुर्वेदी, प्रमोद सिंह बाबा, मुकेश तिवारी, राहुल मिश्र, गौरीशंकर त्रिपाठी, मनोज तिवारी, आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, राकेश तिवारी, राजीव तिवारी, मुकेश सिंह आदि रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ