Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कांग्रेसियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं सांसद मसूरियादीन पासी की जयंती



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री एवम पूर्व सांसद मसूरियादीन पासी के जन्म जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन, प्रतापगढ़ में तीनों महान विभूतियों के चित्र पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमनअर्पित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया lसत्य, सौहार्द व अहिंसा के अग्रदूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम "जय जवान-जय किसान" का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और आजीवन अनुसूचित जाति के हक़ की लड़ाई लड़ने वाले पूर्व सांसद मसूरिया दीन पासी की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्त्ता उन्हे नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किए l  

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया, उन्होंने विश्व को यह बताया कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बड़ी से बड़ी लड़ाई जीती जा सकती है। गांधी के बताए मार्ग पर चलकर ही देश विकास के रास्ते पर अग्रसर हो सकता है। यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री  स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री थे लाल बहादुर शास्त्री ने प्रधानमन्त्री के अपने अल्पकाल में अमिट छाप छोड़ा l उन्होंने "जय जवान जय किसान" का नारा देकर देश को एकता के सूत्र में पिरो दिया ।नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि मसूरिया दीन पासी  देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहें, उनका पूरा जीवन दलित समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा।

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्षडॉ.वी.के.सिंह,पी.सी.सी सदस्य डॉ.प्रशान्त देव शुक्ला, कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, शीला देवी, नर्गिस, सुमन देवी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, फतेह बहादुर सिंह, राम अवध यादव, आफाक अहमद, बेलाल अहमद,सुधीर तिवारी,अजीत सिंह,विश्वास सिंह, उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे