मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोण्डा :इटियाथोक थाना क्षेत्र सरहरा पाण्डेय पुरवा निवासी दिव्यराज पाण्डेय ने बैंक से ऋण न मिलने से छुब्ध होकर बैंक के सामने डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया था।जिसका लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो थी। आत्मदाह मामले को लेकर बैंक ने अपना पल्ला झाड़ लिया। उक्त मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के अगुवाई में प्रदर्शन किया गया और जिला अधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा,जिसमें मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एसबीआई के मुख्य शाखा की सीसीटीवी फुटेज और मृतक दिव्यराज पाण्डेय की काल डिटेल निकाली जाय और निष्पक्ष जांच किया जाना अवश्य है।जिससे दोषियों की पहचान किया जा सके।और पीड़ित परिवार वालों को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की भी मांग की गई है।ज्ञापन के दौरान प्रदेश सचिव दुर्ग विजय सिंह मान, जिला प्रवक्ता शिवकुमार दूबे, दिलीप शुक्ला, विनय प्रकाश त्रिपाठी, रफी रैनी,अरविंद शुक्ला, चांद खान, शाहिद अली कुरैशी सभासद,सहित दर्जनों लोग रहें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ