ओपी तिवारी
गोंडा के नगर कर्नलगंज में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ सोमवार को कलश पूजन व ध्वजारोहण के साथ होगा। यह जानकारी रामलीला कमेटी के महामंत्री कन्हैयालाल वर्मा दी गयी है। उन्होंने बताया की कर्नलगंज के रामलीला की प्रसिद्ध दूर-दूर तक है। यहां स्थानीय कलाकारों द्वारा लीला का मंचन किया जाता है। जिस संपूर्ण तैयारी हो चुकी है।
श्री रामलीला कमेटी अध्यक्ष मोहित पांडे ने बताया की रात्रि की लीला मंचन के दौरान अंकुर कला निकेतन द्वारा धार्मिक सीन का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कानपुर के कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने बताया की सोमवार को श्री रामलीला भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी, जहां पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण होगा। शाम को कलश पूजन के साथ रामलीला भवन में लीला का शुभारंभ होगा, जो एक माह तक रामलीला का मंचन चलता रहेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ