Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज:दुर्गा पूजा महोत्सव कैलाश बाग में महाष्टमी पर उमङा आस्था का जनसैलाब, आरती थाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



 ओपी तिवारी 

गोण्डा:कर्नलगंज के दुर्गा पूजा महोत्सव समिति कैलाश बाग में महा अष्टमी के पावन अवसर पर महा आरती मे आरती थाल प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, डांडिया, भजन संध्या सहित का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में मां भक्त मौजूद रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिरपन सिंह, क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा, प्रभारी निरीक्षक चितवन कुमार मौजूद रहे।

इसके पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता व भारती थाल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पोर्टेबल साउंड स्पीकर देकर सम्मानित किया गया तथा मौजूद सभी अतिथियों को मां की चुनरी वह तिलक लगाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरदार जोगिंदर सिंह जानी द्वारा किया गया, इस मौके पर रामजी लाल मोदनवाल, अरुण कुमार वैश्य, राजू मोदनवाल, गणेश वैश्य,  गोविंद सुल्तानिया,अभिनव खालसा, सोनू पुरवार, हरि कुमार वैश्य, शिवनंदन वैश्य, मोहित पांडे,जूली सोनी,रजनी सुल्तानिया, रामलली मोदनवाल अध्यक्ष नगर पालिका, बीनू मोदनवाल, गायत्री गोस्वामी ,निशी तिवारी,लाजवंती पुरवार, निशी कौर, परी कौर, अनन्या सुल्तानिया, लकी सिंह, अवंतिका मोदनवाल सहित सभी मां भक्त मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे