अर्पित सिंह
गोंडा: भट्ठा मालिकों को सीएम योगी की बड़ी सौगात देते हुए कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर राहत प्रदान की है। जिससे अब भट्ठा व्यवसाईयों को कम मजदूरी खर्च कर ज्यादा काम करने में मदद मिलेगी।जहां एक तरफ ईंट के निर्माण के लिए भट्ठा मालिकों को मजदूरों के माध्यम से फावड़े से मिट्टी की खुदाई कराई जाती थी उसके बाद ईंट का निर्माण करके बेचा जाता था जिससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। भट्ठा मालिक कई बार तो मजदूर की जगह जेसीबी से मिट्टी की खुदाई करते थे तो पुलिस प्रशासन भट्ठा मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करता था और उनकी गाड़ियों को सीज कर देता था। लेकिन अब सूबे की योगी सरकार ने ईंट भट्ठा मालिकों को एक बड़ी सौगात देते हुए जेसीबी के माध्यम से मिट्टी खुदाई करने की अनुमति दे दी है। कैबिनेट से यह प्रस्ताव बीते 10 अक्टूबर को आयोजित कैबिनेट में पास कर दिया गया है। अब ईंट के निर्माण के लिए भट्ठा मालिक 2 मीटर तक मिट्टी की खुदाई जेसीबी के माध्यम से कर सकेंगे, जिससे भट्ठा मालिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
योगी सरकार द्वारा कैबिनेट में प्रस्ताव पास किए जाने को लेकर की आज अवध ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अमरीश दत्त सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हम भट्ठा मालिकों को और भट्ठा जगत को एक बड़ी राहत देते हुए ईंट निर्माण के लिए 2 मीटर मशीन द्वारा मिट्टी खनन की अनुमति प्रदान किया है जिससे गोंडा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के एट भट्ठा मालिकों में खुशी की लहर है। हम लोग आज एक बैठक का आयोजन करके इस कैबिनेट में पास किए गए प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और हम सभी एक ही सुर में सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हैं। अवध ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अमरीश दत्त सिंह ने यह भी कहा कि इस निर्णय से तमाम गरीब परिवार के लोगों को रोजी-रोटी का साधन चलता रहेगा। क्योंकि जब फावड़े से मिट्टी की खुदाई की जाती थी तो अधिक मात्रा में ईंट का निर्माण नहीं हो पता था। ऐसे में अब जेसीबी से खुदाई का करने पर अधिक ईंट का निर्माण हम लोग कर सकेंगे जिससे अधिक मजदूरों को लाभ मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ