कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के जेठरा में अध्ययनरत छात्रा स्कूल में छुट्टी होने के बाद पड़ोस के गांव में स्थित अपने घर जा रही थी इसी बीच कटौली सरैया रोड पर आ रही तेजगति कंटेनर ने उसे रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अचानक घटित हुई घटना की सूचना पाकर आस पड़ोस के लोगों के साथ स्कूलों से वापस आ रहे शिक्षकों ने कंटेनर को रोककर पुलिस को सूचना दी। वही सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर पीएम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईसानगर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक स्कूल जेठरा में कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्रा गीता (12) पुत्री रामकुमार निवासी ग्राम शंकरपुर मजरा चमारनपुरवा स्कूल में तीन बजे छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रही थी इसी बीच गांव के बाहर सरैया कटौली रोड पर कटौली की तरफ से आ रहे तेजगति कंटेनर ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसको देख रास्ते से आ रहे ग्रामीणों व स्कूल के शिक्षकों ने कंटेनर को रोककर पुलिस को सूचना दी,सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कंटेनर थाने में लाकर कार्रवाई शुरू कर दी। वही अचानक घटित हुई घटना की जानकारी पाकर छात्रा के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ