Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज ब्लाक का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण, पारदर्शिता पर दिया जोर



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के नवागत सीडीओ नवनीत सेहरा ने शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के औचक निरीक्षण से ब्लाककर्मियों में खलबली मची दिखी। वहीं सीडीओ ने ब्लाक के बेलहा पहुंचकर मत्स्य पालन को लेकर निर्मित तालाब पर चहरदीवारी के निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया। उन्होनें कार्यदायी संस्था को सप्ताह भर के भीतर बाउण्ड्रीवाल के निर्माण को पूरा किये जाने के कड़े निर्देश दिये। सीडीओ ने ब्लाक के औचक निरीक्षण में अभिलेखों पर नजर डाली। उन्होनें मातहतों को साफ चेताया कि यदि विकास कार्यो के स्थलीय निरीक्षण में पारदर्शिता न मिली तो दोषी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ वह बेहिचक कडी कार्रवाई करेंगे। सीडीओ ने ब्लाक परिसर को स्वच्छ बनाए रखने के साथ शासन की विभिन्न ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं में भी तेजी लाये जाने के तल्ख निर्देश दिये। ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज से भी मिलकर उन्होंने विकास में तेजी लाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की। बीडीओ इंदुप्रकाश श्रीवास्तव ने सीडीओ को विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। इस मौके पर आलोक सिंह, उधम सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद दुबे आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे