पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) नवाबगंज नगरपालिका अन्तर्गत सर्राफा की दुकान से घर में दिखाने के नाम पर लेकर गए ज़ेवर को वापस न करने के मामले में पुलिस ने सर्राफा व्यवसायियों के कड़े विरोध के बाद घटना के चौथे दिन तहरीर बदलकर मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद व्यापरियों ने राहत की सांस ली। अब व्यापारियों को आरोपी के पकड़े जाने का इंतजार है। नगर के काफी लोगों को आरोपी चुना लगा चुका है।
जैसा कि मालूम है कि नगरपालिका अन्तर्गत नया बाजार निवासी लकी सोनी के सर्राफा दुकान से झांसा देकर मुट्ठीगंज निवासी अजीमुल्ला ने सोने के जेवर लेकर बीते गुरुवार को फरार हो गया था घटना के बाद से ही सर्राफा व्यवसायियों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर काफी रस्साकसी की तब जाकर रविवार को पुलिस ने सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। कस्बे के नयाबाजार मोहल्ला निवासी लकी सोनी ने बताया कि उसकी गांधी चौक में अम्बिका ज्वैलर्स के नाम से सर्राफा की दुकान है। बीते बृहस्पतिवार को मुट्ठीगंज मोहल्ला निवासी अज़ीमुल्ला उर्फ अजीम उसकी दुकान पर आए और बताया कि उसकी शादी तय हो गई है जिसके लिए वह कुछ सोने का जेवरात खरीदना चाहता है।जेवर दिखाने के बाद उसने कहा वह इस जेवर को अपनी मां को पसंद कराने के लिए घर पर लेकर जाना चाहता है। लकी सोनी ने बताया कि वह उसे जानता पहचानता था इसलिए चार सोने की जंजीर तथा दो जोड़ी कान का झाला उसे देदिया।काफी देर तक वापस नहीं आने पर उसके घर जा कर पता किया तो वह घर पर नहीं था। परिजनों ने बताया उसने कोई जेवर घर नहीं लाया है। लकी के मुताबिक अज़ीमुल्ला बाजार के मनीष सोनी से भी यही बात कह कर जेवरात लेकर फरार हुआ है।तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने जांच करने की बात कह कर मुकदमा दर्ज करने से कतराती रही। करीब तीन दिन तक सर्राफा व्यवसायियों के विरोध के बाद रविवार को कस्बे सभी सर्राफा व्यापारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह के अगुआई में प्रभारी निरीक्षक से मिल कर मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की अपील करने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।घटना के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अनंत कुमार सिंह ने बताया मामले में अज़ीमुल्ला तथा नासिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।नगरपालिका के सभासद विनोद कुमार उर्फ पंडित सोनी ने बताया कि स्थानीय पुलिस काफी हीलाहवाली कर रही थी पर नगर व्यापारियों व सर्राफा व्यवसायियों के कडे प्रतिरोध के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है पर. वह काफी नही है घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जल्द न्याय की मांग करुंगा स्थानीय लोगों की माने तो आरोपी युवक ने काफी लोगों से पैसा ले रखा है उसने जानबूझकर इस घटना को अंजाम दीया है आरोपी पर कडी कारवाई होना आवश्यक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ