Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कोई टाइटल नहीं

पायनियर पब्लिक स्कूल में रिपोर्ट कार्ड डे के अवसर पर किया गया सम्मानित

बलरामपुर  ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को रिपोर्ट कार्ड डे का आयोजन किया गया । कार्ड डे के अवसर पर मेरा भी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया ।

           जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘रिपोर्ट कार्ड डे‘ के अन्तर्गत प्रथम चरण की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का ‘पुरस्कार वितरण‘ समारोह का आयोजन विद्यालय के ऑडोटोरियम हॉल मे किया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं कोषाध्यक्षा मीता तिवारी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित किया । प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के ऑडोटोरियम हॉल में अध्यक्ष डा0 पी0एन0 तिवारी, कोषाध्यक्षा मीता तिवारी, सह निदेशक इं0 आकाश तिवारी, तथा सम्मानित अतिथियो मे डा0 सदगुरू प्रकाश -असि0 प्रोफेसर (जीव विज्ञान)-एम0एल0के0 पी0जी0 कालेज, विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में सभी छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित किया गया । प्राइमरी वर्ग के कक्षा-नर्सरी से उत्कर्ष पटेल प्रथम, रूद्र प्रताप यादव द्वितीय तथा सानवी शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-एल0के0जी0 के ग्रुप ‘अ‘ अभीख श्रीवास्तव प्रथम, मिसिता श्रीवास्तव द्वितीय तथा मानस सोनी ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से तेजस मिश्रा प्रथम, श्रद्धा सिंह द्वितीय तथा रीत शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-यू0के0जी0 के ग्रुप ‘अ‘ से काव्या पाण्डेय प्रथम, अक्षत श्रीवास्तव द्वितीय तथा जयश मिश्रा त्तीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से सैयद हलाता जेहरा प्रथम, सर्वेश शुक्ला द्वितीय तथा अनघा द्धिवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-1 के ग्रुप ‘अ‘ से पारूल चौधरी प्रथम, मोहनी तिवारी, मोहनी तिवारी द्वितीय तथा स्वास्तिका मोदनवाल तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से आराध्या सिंह प्रथम, प्रज्ञा यादव द्वितीय तथा अनमोल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-2 के ग्रुप ‘अ‘ से आरूष शुक्ला प्रथम, आव्या द्वितीय तथा आशी यादव तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से विराट मिश्रा प्रथम, कार्तिकेय सिंह द्वितीय तथा श्रृष्टि शुक्ला तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-3 के गु्रप ‘अ‘ से रिया पाण्डेय प्रथम, मेधावी सिंह द्वितीय व मानवी पाल ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से श्रृष्टि श्रीवास्तव प्रथम, अकर्ष श्रीवास्तव द्वितीय तथा रत्नप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-4 के ग्रुप -‘अ‘ से आदित्य श्रीवास्तव प्रथम, श्लोक मिश्रा द्वितीय व साहवी महमूद तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से अर्पित कुमार प्रथम, अवीसी मलिक द्वितीय व आस्था मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-5 के ग्रुप ‘अ‘ से वैष्णवी श्रीवास्तव प्रथम, यशी श्रीवास्तव द्वितीय व सक्षम शुक्ला ने तृतीय तथा ग्रुप ‘ब‘ से अविरल श्रीवास्तव प्रथम, अवनी त्यागी द्वितीय तथा अर्थव तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त करके सभी का मान बढाया । इसी क्रम में जूनियर वर्ग में कक्षा-6 से तनमय श्रीवास्तव प्रथम, मानिक श्रीवास्तव द्वितीय तथा प्राकेत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-7 से अनन्या श्रीवास्तव प्रथम, आर्दश गोविन्द श्रीवास्तव द्वितीय तथा लाइबा नसीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-8 से अंश मिश्रा-।। प्रथम, कीर्ति अवस्थी द्वितीय तथा शिवेन्द्र शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत नवरात्रि के उपलक्ष्य में कक्षा-एल0के0जी0 एवं कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं में श्रद्धा, कैफ, सौम्या, सूर्यांस, एकता, संस्कार, विराट, आव्या, आरूष, श्रृष्टि, शिवांस, आरोही, अमन, आदित्य राज एवं यशवी सोनी द्वारा एक मनमोहक समूह नृत्य गीत-जोगाड़ा ताड़ा नामक गीत पर बहुत ही सुन्दर गरबा नृत्य प्रस्तुत हुआ, जिसे आडोटोरियम हाल तांलियों की गड़गडाहट से गूँज उठा । सीनियर वर्ग कक्षा-9 से पूर्वी गुप्ता प्रथम, आदिती भार्गव द्वितीय व यशी पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-10 से जितेन्द्र वर्मा प्रथम, ओम पाण्डेय द्वितीय व अंशिका श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा- 11 से प्रियश प्रसून मिश्रा प्रथम, शिवांगी श्रीवास्तव द्वितीय व शान्तनु गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा-12 से प्रियंका मोदनवाल प्रथम, हर्षित पाण्डेय द्वितीय व अनुजा पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त करके अपने विद्यालय, अध्यापक अध्यापिकाओं तथा अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा उपहार देकर सम्मानित किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए समस्त छात्र छात्राओं को बताया कि आप सभी लोग पूरी लगन व मेहनत से परिश्रम करके अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय, गुरूजनों तथा अपने माता-पिता, का नाम रोशन करें । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी  सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए बच्चों को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे