अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। बुराई पर अच्छाई व अधर्म पर धर्म की विजय का पर्व दशहरा मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। वहीं नगर पंचायत लालगंज, रामपुर बावली, सगरा सुन्दरपुर में भरत मिलाप का आयोजन भी हुआ। भरत मिलाप देखने को लोगों का हुजूम उमड़ा दिखा। जगह जगह संास्कृतिक कार्यक्रमों व झांकियों के जरिए लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति का लोहा भी मनवाते दिखे। आकर्षक विद्युत साजसज्जा के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग देर रात तक आनन्द के गोते लगाते दिखे। लालगंज में भरत मिलाप के आयोजन में रामदल, भरतदल व बजरंग दल से जुड़ी कलात्मक झांकियां निकाली गयीं। भरतदल के अध्यक्ष चंदन कौशल के साथ सहयोग में दीपक कौशल, कृपाशंकर पटवा व बबलू पटवारी रहे। वहीं रामदल की तरफ से अध्यक्ष रोहन कौशल के साथ शत्रुघ्न कौशल, रवि कौशल, रवि मोदनवाल ने सहभागिता निभायी। वहीं बजरंग दल की ओर से अध्यक्ष मोनू सिंह के साथ रवि मोदनवाल आदि रहे। आयोजन समिति की अध्यक्षता जय कौशल ने किया। देर रात हनुमान मंदिर के समीप बने आध्यात्मिक मंच पर राम भरत के मिलन को देख उमड़े लोग जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष करते दिखे। वहीं सगरा सुंदरपुर में विभिन्न कलात्मक व देवी देवताओं की झांकियों के साथ राम भरत की झांकी भी निकाली गयी। राधा कृष्ण, शंकर पार्वती, हनुमान जी, कृष्ण सुदामा, आदि की झांकियों के बीच लोक कलाकार भक्ति संगीत पर नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध करते दिखे। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गणेश प्रताप सिंह काशी, संयोजक रामनयन वर्मा, समाजसेवी संजय शुक्ल, अभय प्रताप सिंह मुन्ना, सरदार इंद्रजीत सिंह, रत्नाकर त्रिपाठी, आदि सहयोग करते दिखे। इधर रामपुर बावली पुरानी बाजार में दुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में मनोहर झांकियों के बीच भरत मिलाप का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। भरत मिलाप देखने के लिए इलाके के लोगों का हुजूम उमड़ा दिखा। आयोजन समिति के अरविन्द कौशल, राजा कौशल, सुनील सोनी रहे। संयोजन ग्राम प्रधान सविता, नागेश जायसवाल, प्रदीप कौशल आदि ने किया। इस मौके पर डा. अरूणशंकर मिश्र, प्रधानाचार्य सुरेश सिंह, रामशंकर अग्रहरि, वंशीलाल कौशल, छोटे मिश्र, मनोज, गोविन्द अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ